नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- Sammaan capital share: भारतीय शेयर बाजार में तूफानी तेजी के बीच बुधवार को कुछ शेयर को बेचने की होड़ भी थी। इनमें से एक शेयर सम्मान कैपिटल लिमिटेड का है। पहले इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के नाम से चर्चित इस शेयरों में बुधवार, 19 नवंबर को 13% तक की गिरावट आई। यह गिरावट सुप्रीम कोर्ट द्वारा केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) को कंपनी के खिलाफ एक मामले में एफआईआर दर्ज करने के आदेश के बाद आई।क्या कहा सुप्रीम कोर्ट ने? सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (आईएचएफएल) के खिलाफ संदिग्ध ट्रांजैक्शन के आरोपों की जांच करने में अनिच्छा के चलते सीबीआई और सेबी को फटकार लगाई। न्यायालय ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक को मामले की जांच के लिए सेबी, एसएफआईओ और ईडी के साथ बैठक करने का आदेश भी दिया। आई...