नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- केंद्र सरकार ने बीते सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सरकार का प्रतिनिधित्व करने के लिए 3 नए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (ASG) की नियुक्ति की घोषणा की है। सीनियर अधिवक्ता देविंदर पाल सिंह, अनिल कौशिक और पूर्व राज्यसभा सांसद कनकमेडाला रविंद्र कुमार को यह अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक इन नियुक्तियों को मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने मंजूरी दे दी है। ये नियुक्तियां तीन साल की अवधि के लिए या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, के लिए लागू होंगी।सांसद रह चुके हैं रविंद्र कुमार केंद्र सरकार ने तेलुगु देशम पार्टी के पूर्व सांसद कनकमेडाला रविंद्र कुमार को ASG की जिम्मेदारी सौंपी है। रविंद्र कुमार ने 2018 से 2024 तक तेलुगु देशम पार्टी से राज्यसभा सांसद रह चुके हैं। राजनीति में आने से ...