नई दिल्ली, मई 30 -- सीजेआई बीआर गवई ने शुक्रवार को जस्टिस एनवी अंजारिया, जस्टिस विजय बिश्नोई और जस्टिस एएस. चांदुरकर को सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में शपथ दिलाई। सीजेआई ने सुप्रीम कोर्ट परिसर में आयोजित एक समारोह में न्यायाधीशों को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के साथ ही शीर्ष अदालत में सीजेआई सहित जजों की संख्या 34 हो गई है। सुप्रीम कोर्ट में अधिकतम जजों की स्वीकृत संख्या 34 ही है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट में जजों की सारी सीटें फुल हो गई हैं। 26 मई को सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम की बैठक के दौरान हाई कोर्ट के इन तीन जजों को सुप्रीम कोर्ट लाने की सिफारिश की गई थी। 29 मई तो केंद्र सरकार ने तीनों जजों की नियुक्तियों को हरी झंडी दे दी। पूर्व सीजेआई संजीव खन्ना, जस्टिस ह्रषिकेश राय और जस्टिस एएस ओका के रिटायर होने की वजह से कई पद खाली हो गए थे। जून में जस्...