नई दिल्ली, मई 8 -- ऑपरेशन सिंदूर की मीडिया को जानकारी देने वाली भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी की सुप्रीम कोर्ट प्रशंसा कर चुका है। अदालत ने सेना में महिलाओं को स्थायी कमीशन देने के लिए महिला कर्नल की सराहना की थी। दरअसल 17 फरवरी 2020 में सुप्रीम कोर्ट भारतीय सेना में महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन देने (रक्षा मंत्रालय बना बबीता पुनिया और अन्य) के मामले में एक महत्वपूर्ण फैसला दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि सेना में स्टाफ असाइनमेंट को छोड़कर सभी पदों से महिलाओं को पूरी तरह से बाहर रखे जाने का समर्थन नहीं किया जा सकता। फैसला देते हुए अदालत ने कर्नल कुरैशी की उपलब्धियों का उदाहरण दिया। अदालत ने कहा था कि कर्नल सोफिया कुरैशी (आर्मी सिग्नल कोर) 'एक्सरसाइज फोर्स 18 नामक बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास में भारतीय सेना का नेत...