भागलपुर, अप्रैल 17 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। व्यवहार न्यायालय भागलपुर में वकालत कर रही रेणु कुमारी घोष को सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया की मेडिएशन एंड काउंसिलेशन प्रोजेक्ट कमेटी ने एक्रिडिएशन सर्टिफिकेट दिया है। सुप्रीम कोर्ट से कमेटी के चेयरमैन जस्टिस बीआर गवई और सदस्य सचिव संतोष कुमार के दस्तखत वाला सर्टिफिकेट भेजा गया है। जिसको लेकर भागलपुर के कई अधिवक्ता और न्यायिक पदाधिकारियों ने रेणु घोष को बधाई दी है। रेणु घोष ने बताया कि उनके प्रयास से मेडिएशन सेंटर में आये 10 मामले (केस) में दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर विवाद का सुलह कराया गया। इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट की कमेटी ने उन्हें बुलाकर सुलह कराने के तरीकों को जाना। काफी देर तक सभी सुलझाए गए 10 केस की प्रकृति, पक्षकारों के साथ होने वाली समस्या और फिर दूसरे पक्ष के साथ सामंजस्य बनाने में उनके द्...