रांची, सितम्बर 14 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से भारत निर्वाचन आयोग को आधार कार्ड की मान्यता को लेकर दिए गए आदेश के बाद से भाजपा पूरी तरह से बौखला गई है। सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा की कोशिश को पूरी तरह से नाकाम कर दिया है। जिस तरह से बिहार में बड़ी संख्या में मतदाताओं का नाम किसी वैध प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं करने के कारण हटाने की कोशिश की जा रही थी, उन सभी को अब बड़ी राहत मिली है। हर गरीब तबके के लोगों के पास आधार कार्ड उपलब्ध है। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि जिस तरह से निशिकांत दूबे आधार कार्ड की मान्यता को लेकर खिल्ली उड़ा रहे हैं तो उन्हें यह भी बताना चाहिए कि यदि आधार कार्ड में इतनी कमियां हैं तो भाजपा की केंद्र सरकार इसे हर ज...