नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में घर खरीदारों और मुंबई में पुनर्विकास परियोजनाओं के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई। अदालत ने कहा कि इससे रियल एस्टेट डेवलपर्स की प्रतिष्ठा प्रभावित हो रही है। न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला और न्यायमूर्ति पी. बी. वराले की पीठ ने मुंबई की एक हाउसिंग सोसायटी के पुनर्विकास से संबंधित विवाद की सुनवाई कर रही थी। पीठ ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में रियल एस्टेट के मामलों की संख्या बहुत अधिक है। पीठ ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में लाखों घर खरीदार आवासीय परियोजना से प्रभावित हैं। मुंबई में भी पुनर्विकास परियोजनाओं के मामले में भी यही स्थिति है। ऐसा कहीं और नहीं होता। पीठ ने कहा कि गुजरात में आपको एक भी ऐसा मामला नहीं मिलेगा जहां रियल एस्टेट परियोजनाओं को लेकर विवाद हुआ हो। पीठ ने कहा क...