नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को बच्चों के लापता होने से जुड़े मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि 'देश में बच्चा गोद लेने की प्रक्रिया काफी जटिल है और इसे आसान/व्यवस्थित करने की जरूरत है।' शीर्ष अदालत ने उस रिपोर्ट पर चिंता जाहिर करते हुए यह टिप्पणी की है, जिसमें कहा गया है कि देश में हर 8 मिनट में एक बच्चा लापता हो जाता है। जस्टिस बी.वी. नागरत्ना और आर. महादेवन की पीठ ने इसे गंभीर चिंता का विषय बताया। जस्टिस नागरत्ना ने कहा कि 'देश में बच्चा गोद लेने की प्रक्रिया जटिल है और केंद्र सरकार से इस प्रक्रिया को आसान और सुव्यवस्थित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 'मैंने एक अखबार में पढ़ा है कि देश में हर 8 मिनट में एक बच्चा लापता हो जाता है, मुझे नहीं पता कि यह सही है या नहीं। लेकिन यह एक गंभीर म...