नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय गैंगस्टर समूहों को लेकर चिंता जताई है। कोर्ट ने कहा कि खूंखार गैंगस्टर लंबी सुनवाई के आधार पर जमानत हासिल करने के लिए मुकदमे में देरी का फायदा उठा रहे हैं। कोर्ट एक गैंगस्टर की जमानत याचिका पर सुनवाई कर रही थी। कोर्ट ने दिल्ली सरकार को इस मामले में सुझाव भी दिया। दिल्ली सरकार द्वारा राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय 95 गैंगस्टर समूहों का हवाला दिए जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को अपराधियों के मामलों की त्वरित सुनवाई के लिए विशेष अदालतें स्थापित करने का सुझाव दिया। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने कहा कि खूंखार गैंगस्टर न्यायिक प्रक्रिया का दुरुपयोग कर रहे हैं। वे लंबी सुनवाई के आधार पर जमानत हासिल करने के लिए मुकदमे में देरी का फायदा उठा रहे हैं। ...