काशीपुर, अक्टूबर 7 -- काशीपुर। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पर हमले के प्रयास की घटना को कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के पूर्व कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एवं एससी-एसटी आयोग के पूर्व सदस्य जय सिंह गौतम ने अत्यंत शर्मनाक, दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक बताया। प्रेस को जारी बयान में गौतम ने कहा कि यह सिर्फ देश के मुख्य न्यायाधीश पर नहीं, बल्कि हमारे संविधान, संपूर्ण न्याय व्यवस्था और कानून के शासन पर हमला है। कहा कि मुख्य न्यायाधीश ने अपनी मेहनत, लगन और योग्यता के दम पर समाज के सारे बंधनों को तोड़कर सर्वोच्च न्यायिक पद हासिल किया है। उनपर इस तरह का हमला न्यायपालिका और लोकतंत्र, दोनों के लिए घातक है। इसकी जितनी निंदा की जाए, कम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...