जमशेदपुर, अक्टूबर 10 -- जमशेदपुर, मुख्य संवाददाता। विधायक सरयू राय ने सुप्रीम कोर्ट की ओर से सारंडा को अभयारण्य घोषित करने के निर्देश पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह वही मांग है, जिसे वे पांच वर्ष से लगातार उठा रहे थे। सर्वोच्च न्यायालय ने अब स्पष्ट आदेश दिया कि सारंडा के 31,468 हेक्टेयर (314.68 वर्ग किलोमीटर) क्षेत्र को अभयारण्य घोषित किया जाए। सरयू राय ने बताया कि झारखंड सरकार उनकी इस मांग को अबतक स्वीकार नहीं कर रही थी, जबकि बिहार सरकार ने पहले ही 16 फरवरी 1968 को अधिसूचना संख्या 1168 एफ के तहत सारंडा के करीब 314 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को सेंक्चुरी घोषित किया था। इसका उल्लेख केएस राजहंस द्वारा बनाए गए सारंडा के 20 वर्षीय वर्किंग प्लान (1976-96) में भी किया गया है। उन्होंने कहा कि जब इस विषय पर उन्होंने झारखंड विधानसभा में ...