प्रयागराज, मार्च 8 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी राज्य समिति के सदस्य फुज़ैल हाशमी ने सुप्रीम कोर्ट के शहर के एक प्रोफेसर, एक वकील, दो महिलाओं और एक अन्य व्यक्ति के घरों को नाज़ायज तौर पर गिराने के मामले में प्रदेश सरकार को कड़ी फटकार लगाने और तोड़े गए घरों को दोबारा निर्माण के फैसले का स्वागत किया है। अटाला में शुक्रवार दोपहर हुई बैठक में हाशमी ने कहा कि शीर्ष अदालत ने सरकार को आईना दिखाया है। बैठक में हाज़ी परवेज़ सिद्दीकी, खुशनवेदा फारूखी, अरशद अली, शहज़दुल हक, हाज़ी सरताज़ मोहम्मद, शमसुल हसन, मो.महफूज़, ज़ाहिद नेता, मो. ज़ावेद, तबरेज़ अहमद, शमसुल इस्लाम, एज़ाज अहमद, मोहम्मद मुख्तार, ज़ियाउल हक अंसारी आदि थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...