लखनऊ, सितम्बर 15 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने सोमवार को कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मोदी सरकार की मुसलमान के प्रति साफ नियत पर मोहर लगी है। इस फैसले के बाद मोदी सरकार की जो मंशा है कि संपत्तियों के माध्यम से पिछड़ी पसमांदा मुसलमान और मुस्लिम महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम हो, वह इस भावना को और बल मिलेगा। संशोधन अधिनियम के माध्यम से वक्फ की संपत्तियां पारदर्शी होंगी। वक्फ संशोधन अधिनियम-2025 का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में पारदर्शिता और जवाबदेही लाना है। इस अधिनियम के माध्यम से, सरकार वक्फ संपत्तियों के दुरुपयोग को रोकने और उन संपत्तियों का इस्तेमाल गरीब मुसलमान के विकास के लिए करना सुनिश्चित होगा। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद, यह स्पष्ट हो गया है कि वक्...