नई दिल्ली, फरवरी 14 -- वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। जिसकी वजह से कंपनियों के शेयरों का भाव 5 प्रतिशत तक टूट गया है। सुप्रीम कोर्ट ने इन कंपनियों की तरफ से दाखिल याचिक को खारिज कर दिया है।क्या है मामला? टेलीकॉम कंपनियों ने सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पीटिशन दाखिल किया था। रिपोर्ट के अनुसार कंपनियों का कहना था कि बकाया एडजस्टेड ग्रॉस रेवन्यू (AGR) के कैलकुलेशन में गड़बड़ियां हैं। लेकिन इस नए फैसले ने 2021 के निर्णय को बरकरार रखा है। साथ ही टेलीकॉम कंपनियों के लिए अब कानूनी रास्ता भी नहीं बचा है। टेलीकॉम कंपनियों की दलील थी कि डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशंस (DoT) ने एजीआर कैलकुलेशन में गलतियां की हैं। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने पुराने फैसले को ही बरकार रखा है। साथ ही फिर से कैलकुलेशन की मांग को ठुकरा दिया। ब...