नई दिल्ली, मई 2 -- सुप्रीम कोर्ट ने भूषण पावर एंड स्टील के रिजॉल्यूशन प्लान को "गैरकानूनी" ठहराया, जिसके बाद JSW स्टील के शेयर शुक्रवार को 6% गिरकर Rs.967 पर पहुंच गए। यह केस कॉर्पोरेट इनसॉल्वेंसी प्रक्रिया (IBC) के लिए एक अहम नजीर बनेगा, जिससे भविष्य में ऐसे अधिग्रहणों में सावधानी बरती जाएगी। अधिग्रहण का तरीका गलत: JSW ने भूषण पावर को इक्विटी + कन्वर्टिबल डिबेंचर के मिक्स से खरीदा था। कोर्ट ने कहा कि सिर्फ इक्विटी के जरिए ही अधिग्रहण होना चाहिए था। IBC प्रक्रिया के तहत तय समयसीमा में प्लान पूरा नहीं किया गया। बता दें JSW स्टील ने 2021 में दिवालियापन और दिवालियापन प्रक्रिया के माध्यम से भूषण पावर एंड स्टील में 49% हिस्सेदारी हासिल की थी, जिससे ओडिशा में 2.75 MTPA स्टील बनाने की क्षमता प्राप्त हुई। अक्टूबर 2021 तक, JSW स्टील ने उस हिस्सेदा...