नई दिल्ली, अगस्त 19 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। विपक्ष ने संयुक्त रूप से पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। वह सुप्रीम कोर्ट के जज और गोवा के पहले लोकायुक्त रहे हैं। 'इंडिया गठबंधन की तरफ से उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद जस्टिस रेड्डी ने सभी दलों से समर्थन देने की अपील है। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 'इंडिया गठबंधन की तरफ से संयुक्त उम्मीदवार के नाम का ऐलान करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया है। सभी विपक्षी दल एक नाम पर सहमत हुए। यह लोकतंत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। जस्टिस रेड्डी 21 अगस्त को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इससे पहले, बुधवार को विपक्षी दलों के सभी सांसदों की संसद के केंद्रीय कक्ष में बैठक होगी। इस बैठक में जस्टिस रेड्डी भी मौजूद रहेंगे। बैठक...