नई दिल्ली, फरवरी 27 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाताराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को जस्टिस अजय मानिकराव खानविलकर को देश का लोकपाल नियुक्ति किया है। उन्होंने लोकपाल के तीन सदस्यों को भी नियुक्त किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली समिति ने हाल ही में देश के लोकपाल के पद पर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस अजय मानिकराव खानविलकर को नियुक्त करने की सिफारिश की थी। जस्टिस खानविलकर जुलाई 2022 में सुप्रीम कोर्ट से सेवानिवृत हुए। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकपाल के पद पर जस्टिस खानविलकर की नियुक्त करने के साथ ही, उच्च न्यायालय के पूर्व जज जस्टिस लिंगप्पा नारायण स्वामी, जस्टिस संजय यादव और ऋतु राज अवस्थी को लोकपाल के न्यायिक सदस्य के रूप में नियुक्त किया। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान के अनुसार सुशील चंद्रा, पंकज कुमार औ...