दिल्ली, मई 14 -- जस्टिस बीआर गवई ने बुधवार को भारत के 52वें चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली.राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें शपथ दिलाई.सीजीआई संजीव खन्ना का कार्यकाल 13 मई को खत्म हो गया था.जस्टिस गवई का कार्यकाल सिर्फ सात महीने का है.जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई दलित समुदाय से भारत के चीफ जस्टिस बनने वाले दूसरे न्यायाधीश और वे बौद्ध धर्म को मानने वाले पहले चीफ जस्टिस हैं.गवई देश के दूसरे दलित मुख्य न्यायाधीश भी हैं.उनसे पहले साल 2007 में जस्टिस केजी बालाकृष्णन पहले दलित सीजेआई बने थे.सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर दिए प्रोफाइल के मुताबिक, जस्टिस गवई 24 मई 2019 को सुप्रीम कोर्ट जज के रूप में प्रमोट हुए थे.उनके रिटायरमेंट की तारीख 23 नवंबर 2025 है.1985 में शुरू की वकालतजस्टिस गवई का जन्म 24 नवंबर 1960 को महाराष्ट्र के अमरावती में हुआ.उन्होंने 16 ...