दुमका, जून 30 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत ने रविवार को सपरिवार फौजदारी दरबार में हाजिरी लगाई। इस मौके पर फौजदारी बाबा बासुकीनाथ के मंदिर में न्यायमूर्ति के पुरोहित कुंदन पत्रलेख के नेतृत्व में ग्यारह वैदिक पंडितों द्वारा षोडशोपचार विधि से पूजा अर्चना करायी गयी। तीर्थ पुरोहितों द्वारा स्वस्ति वाचन पूर्वक उन्हें सविधि संकल्प कराया गया। इसके बाद उन्हें गर्भगृह के अंदर प्रवेश कराया गया। जहां पूरे विधि-विधान से ज्योतिर्लिंग का दूध, दही, घी, गंगाजल आदि से रुद्राभिषेक व जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना किया। जस्टिस सपरिवार ने नागेश ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक कर खुशहाली व बेहतरी की कामना की। प्रधान मंदिर में पूजा के पश्चात पुरोहितों के दल ने न्यायमूर्ति के परिवार को भोलेनाथ, माता पार्वती, माता काली, दशमहाविद्या एवं बगलामुखी माता...