नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत ने युवा वकीलों को एक सलाह दी है। उन्होंने कहा कि युवा वकीलों को सर्वोच्च न्यायालय और कॉपोर्रेट लॉ फर्मों के आकर्षण से आगे देखना चाहिए। क्योंकि भारत में कानून की असली नब्ज जिला और उच्च न्यायालयों में धड़कती है, जहां पर आम लोग न्याय की तलाश में आते हैं। गौरतलब है कि जस्टिस सूर्यकांत, सीजेआई बी आर गवई के रिटायर होने के बाद नवंबर में मुख्य न्यायाधीश का पद संभाल सकते हैं। गुवाहाटी में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी एंड ज्यूडिशियल एकेडमी के दीक्षांत समारोह में नए नवेले वकीलों को संबोधित करते हुए न्यायमूर्ति ने उन्होंने ग्लैमर से दूर रहकर कानूनी क्षेत्र की वास्तविकताओं को समझने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, "आजकर बहुत से छात्र सफलता को ग्लैमर से जोड़ते हैं। वह निचली अदालतों यहां तक की हाईकोर्...