पटना, अगस्त 7 -- भाकपा माले ने चुनाव आयोग को सलाह दी है कि वह सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का पालन करे। भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल ने गुरुवार को जारी बयान में मांग की कि चुनाव आयेाग तत्काल उन सभी मतदाताओं की पूरी सूची, पूरे विवरण और कारणों सहित सार्वजनिक करे, जिन्हें एसआईआर के दौरान मतदाता सूची से हटाया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सूची तो उपलब्ध कराई गई, लेकिन उसमें मतदाताओं को हटाने के कारणों की जानकारी नहीं दी गई है। इससे भौतिक सत्यापन में कठिनाई हो रही है। उन्होंने कहा कि अब जबकि सुप्रीम कोर्ट ने भी निर्देश दिया है कि हटाए गए प्रत्येक मतदाता के नाम के साथ हटाने का कारण भी बताया जाए तो, इसमें देरी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सभी जिला सचिवों को विस्तृत सूची 24 घंटे में उपलब्ध कराने की मांग की और इस संबंध में बिहार के मुख्य निर्वा...