मथुरा, जुलाई 29 -- वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर के आसपास के मूल निवासियों के प्रार्थना पत्रों पर अधिवक्ता एपी सिंह द्वारा दायर की गई याचिका पर मंगलवार को जजों की डबल बेंच ने सुनवाई की। इसके बाद प्रकरण को सुनवाई के लिए चीफ जस्टिस की अदालत में अग्रेषित कर दिया। चीफ जस्टिस द्वारा 10 दिन के भीतर मामलों की सुनवाई की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता एपी सिंह ने 107 प्रार्थना पत्रों पर 14 जुलाई को कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। 29 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट की डबल बेंच में शामिल जस्टिस संजय कुमार और जस्टिस सतीश चंद्रा ने सुनवाई की। अधिवक्ता द्वारा यह तर्क रखा गया कि विकास किया जाए, लेकिन विरासत को संभालते हुए। अधिवक्ता ने कोर्ट में दलील दी कि कुंज गलियां मुग़ल और ब्रिटिश हुकूमत के समय से विरासत की श्रेणी में हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...