पटना, अगस्त 14 -- बिहार प्रदेश कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश का स्वागत किया है। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने बिहार की जनता के प्रजातांत्रिक मूल्यों की रक्षा की है। कोर्ट का आदेश 2025 की मतदाता सूची से हटाए गए 65 लाख मतदाताओं के हक को वापस दिलाने की दिशा में निर्णायक कदम है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम है। चुनाव आयोग की सच छुपाने की साजिश अब बेनकाब हो चुकी है। यह बिहार की जनता और संविधान की जीत है। मतदाता सूची से नाम काटना लोकतंत्र की हत्या है। अब बिहार में वोट चोरी का खेल नहीं चलेगा। उन्होंने अपील की कि प्रभावित मतदाता अपना दावा जरूर दर्ज करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...