सहरसा, अगस्त 18 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उन वोटरो की सूची जारी कर दी है जिनका नाम वर्ष 2025 की मतदाता सूची में तो शामिल था लेकिन 1 अगस्त 2025 को प्रकाशित प्रारूप सूची में हटा दिया गया है। यह सूची विधानसभा और मतदान केन्द्रवार कारण सहित मृत, स्थायी रूप से स्थानांतरित, अनुपस्थित या दोहरी प्रविष्टि वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है। अब ऐसे मतदाता अपनी ईपीआईसी संख्या के माध्यम से ऑनलाइन यह जानकारी देख सकते हैं कि उनका नाम किस कारण से सूची से हटाया गया है। जिला प्रशासन ने बताया कि यह सूची केवल वेबसाइट पर ही नहीं, बल्कि सभी प्रखंड कार्यालयों, पंचायत कार्यालयों, नगर निकायों के कार्यालयों और मतदान केन्द्रों पर भी चस्पा कर दी गई है। निर्वाचन विभाग ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई मतदाता सूची से...