बरेली, मई 5 -- आंवला/रामनगर। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर विकास खंड रामनगर के गांव गुलेली की प्रधान राजकुमारी बन गई। अभी तक आशा देवी प्रधानी चला रही थीं। मार्च 2024 में कराई गई पुन : मतगणना में भी तीन मतों से राजकुमारी जीत गई थी, लेकिन मामला कोर्ट में विचाराधीन हो जाने से उन्हे प्रधानी का चार्ज नही मिल सका। इस सूचना से गांव में राजकुमारी के समर्थकों में हर्ष का माहौल है। मई 2021 के पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत गुलेली के प्रधान पद पर लड़ी पांच महिला प्रत्याशियों में से राजकुमारी को मिले 758 मतों में से 111 को अवैध घोषित किया गया और कुल 647 मत मिलना दर्शाया गया, जबकि निकटतम प्रतिद्धंदी आशा देवी को 649 मत मिलने पर निर्वाचित घोषित कर दिया गया। उस समय भी राजकुमारी ने अफसरों से पुनर्मतगणना की मांग की, लेकिन किसी ने सुनवाई नही की। 27 मई 2024 को उन्ह...