लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 6 -- लखीमपुर, संवाददाता। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी, उनके बेटे आशीष मिश्र समेत तीन लोगों के खिलाफ खीरी के पढ़ुआ थाने में गवाह को धमकाने का मुकदमा दर्ज हुआ है। मामले के मुताबिक अक्तूबर 2021 में हुए खीरी कांड के मुकदमे के गवाह अमनदीप सिंह ने तहरीर दी थी कि 16 अगस्त 2023 को निघासन ब्लाक प्रमुख के पति अमनदीप सिंह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री टेनी के कहने पर उसे गवाही देने से रोकने की कोशिश की थी और धमकी भी दी थी। इसके बाद लगातार पड़ रहे दबाव व डर के चलते गवाह अमनदीप सिंह अपनी जमीन ठेके पर देकर पंजाब चला गया। बाद में मुकदमा दर्ज न होने पर गवाह बलविंदर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट की शरण ली थी। मामले की सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी, उनके बेटे आशीष मिश्र...