फिरोजाबाद, मई 17 -- सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नोटिफाई इंडस्ट्रियल एरिया में ग्रीन बेल्ट विकसित की जाएगी। जहां पर विविध प्रजाति के सैकड़ों फलदार एवं छायादार पौधे वर्षा काल में रोपित किए जाएंगे। बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट में चल रहे एमसी मेहता बनाम यूनियन ऑफ इंडिया आदि के मामले में 22 अप्रैल 2025 को हुई सुनवाई के दौरान अदालत ने टीटी जॉन में शामिल फिरोजाबाद के औद्योगिक क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण के लिए ग्रीन बेल्ट विकसित किए जाने का आदेश दिया था। इसी क्रम में टीटी जॉन अथॉरिटी चेयरमैन एवं कमिश्नर आगरा शैलेंद्र कुमार सिंह ने डीएम एवं वन विभाग के अधिकारियों को नोटिफाई इंडस्ट्रियल एरिया की सड़कों के सहारे पौधा रोपण कर ग्रीन बेल्ट विकसित किए जाने के निर्देश दिए थे। जिसको लेकर वन विभाग एवं उद्योग विभाग की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को फिरोजाबाद एवं...