नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद MCD ने गुरुवार को दिल्ली के चांदनी चौक के कटरा नील में कई दुकानें सील कर दीं। इस बारे में जानकारी देते हुए चांदनी चौक व्यापारी संघ के संजय भार्गव ने बताया कि दिल्ली नगर निगम ने गुरुवार को करीब आठ दुकानें सील कीं, जबकि 750 दुकानों को अदालती सुनवाई में सूचीबद्ध किया गया था। उधऱ चांदनी चौक नागरिक मंच के महासचिव प्रवीण शंकर कपूर ने कार्रवाई को लेकर कहा कि इस बारे में कटरा नील के एक निवासी द्वारा सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिसके बाद अदालत से मिले निर्देश के बाद MCD ने यह कार्रवाई की। कपूर ने कहा, 'अगर व्यापारी समय पर अदालत चले जाते, तो शायद उन्हें कानूनी राहत मिल सकती थी, क्योंकि यह सीलिंग MCD ने अपनी खुद की पहल पर नहीं की है।' उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली मास्टर प्लान 2021 के अं...