कटिहार, नवम्बर 22 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सुप्रीम कोर्ट के सख्त निर्देश के बाद बिहार सरकार ने राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों में भटकते कुत्तों के प्रवेश रोकने और सुरक्षा मानकों को लागू करने के लिए विस्तृत एसओपी जारी कर दिया है। इसके मद्देनज़र कटिहार जिला प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी के साथ कार्रवाई में जुट गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी राहुल चंद्र चौधरी ने स्पष्ट कहा कि कटिहार के किसी भी स्कूल में कुत्तों की मौजूदगी से बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। सभी स्कूलों को तत्काल आदेशों का पालन करना होगा। कटिहार जिले में अभियान की शुरुआत जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों की सूची तैयार करने का निर्देश जारी हो चुका है। दो सप्ताह के भीतर यह पहचान प्रक्रिया पूरी की जाएगी। जिला प्रशासन ने साफ कर दिया है कि किसी भी संस्थान में ...