मेरठ, जनवरी 30 -- मेरठ। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सेंट्रल मार्केट पर मंडरा रहे ध्वस्तीकरण की कार्यवाही को देखते हुए व्यापारी बचाव की कोशिशों में जुटे हैं। बुधवार को व्यापार बचाओ संघर्ष समिति पदाधिकारियों ने उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता जितेंद्र मोहन शर्मा से मुलाकात कर कानूनी सलाह ली। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद आवास विकास परिषद की ओर से सेंट्रल मार्केट में सूचीबद्ध अवैध व्यवसायिक भवनों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही से पहले चेतावनी नोटिस जारी किए जा रहे हैं। इससे व्यापारियों में खलबली मची है। जितेंद्र अग्रवाल अट्टू ने बताया बुधवार को व्यापार बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक सतीश गर्ग, सह संयोजक विजय गांधी, सभासद वीरेंद्र शर्मा बिल्लू, संयुक्त व्यापार संघ मेरठ अध्यक्ष अजय गुप्ता आदि ने मुलाकात कर आवास विकास परिषद द्वारा व्यापारियों को...