पटना, जुलाई 10 -- राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा है कि विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण पर दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने जो टिप्पणी की है, वह विपक्ष की भावना के अनुरूप है। सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी से चुनाव आयोग बेनकाब हो गया है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मतदाता पुनरीक्षण के लिए आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और राशन कार्ड को भी शामिल करने के लिए कहा है, जिसकी मांग विपक्ष लगातार करता आ रहा है। इससे जो लोग गरीब-गुरबों, दलितों, पिछड़ों, अति पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के नाम मतदाता सूची से हटाने की मंसूबे पाले हुए थे उन्हें गहरा सदमा लगेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...