नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- सुप्रीम कोर्ट में वकीलों के संगठन ने सीजेआई गवई पर जूता फेंकने की घटना पर आक्रोश जाहिर किया है। सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट्स ऑन रिकॉर्ड एसोसिएशन(SCOARA) ने कहा कि हम वकील के इस कृत्य पर सर्वसम्मति से गहरा दुख और अस्वीकृति जाहिर करते हैं। इस अधिवक्ता ने अपने अवांछित और असंयमित इशारे से भारत के माननीय मुख्य न्यायाधीश और उनके साथी न्यायाधीशों के कार्यालय और अधिकार का अनादर करने की कोशिश की। बयान में आगे कहा गया है कि यह आचरण बार के सदस्य के लिए अशोभनीय है। इतना ही नहीं, यह बार और बेंच के बीच आपसी सम्मान की मूल भावना पर भी हमला है। इस तरह से यह जज और वकील के संबंधों पर भी प्रहार करने वाला है। एसोसिएशन ने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले में स्वत: संज्ञान ले सकता है और न्यायालय की अवमानना के लिए उचित ऐक्शन ले सकता है। बयान ...