हिन्दुस्तान ब्यूरो, अगस्त 14 -- बिहार में वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) पर सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लोकतंत्र और विपक्ष की जीत बताया है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने हमारी तीन मांगों पर मुहर लगा दी है। हम एसआईआर का विरोध नहीं कर रहे हैं, बल्कि उसकी प्रक्रिया और जिस जानकारी को चुनाव आयोग छिपा रहा था, उसको लेकर हमारा विरोध था। तेजस्वी ने यह भी कहा कि 17 अगस्त से सासाराम से निकलने वाली महागठबंधन की मतदान अधिकार यात्रा में जनता को एक-एक खेल बताएंगे। यात्रा में तेजस्वी के अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी और इंडिया अलायंस के बड़े नेता रहेंगे। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार शाम पटना स्थित अपने सरकारी आवास पर प्रेस वार्ता में कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने हमारी तीन मांगों ...