बरेली, दिसम्बर 5 -- बरेली। सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम राहत के बाद सूफीटोला क्षेत्र में शादी हॉलों पर चल रही बीडीए की बुलडोजर कार्रवाई गुरुवार को थम गई। तीसरे दिन तोड़फोड़ के लिए पहुंची बीडीए टीम को जैसे ही शीर्ष अदालत के स्टे आदेश की जानकारी मिली, बुलडोजर वापस लौटाने पड़े। आदेश की प्रति दिखाने को लेकर मौके पर बीडीए अधिकारियों और याची पक्ष के अधिवक्ताओं के बीच कुछ देर कहासुनी भी हुई, लेकिन स्टे की पुष्टि होते ही कार्रवाई रोक दी गई। सुप्रीम कोर्ट ने 10 दिसंबर तक यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया है। साथ ही मामले को हाईकोर्ट में चुनौती देने की अनुमति भी दे दी है। सूफीटोला में बारातघरों पर मंगलवार और बुधवार की कार्रवाई के बाद गुरुवार सुबह करीब 11 बजे बीडीए की टीम दो बुलडोजर, पोकलेन मशीन और भारी पुलिस बल के साथ पहुंची। सुबह 11:30 बजे के बा...