रामपुर, अगस्त 26 -- सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए नगर पालिका की ओर से सोमवार को अवारा कुत्तो के बधियाकरण कार्य शुरू कर दिया गया है। पहले दिन पालिका ने छह कुत्तो का बधियाकरण किया है। शहर में लोगों को कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने के लिए यह कवायद चल रही है। इस अभियान के तहत कुत्तों के बधियाकरण के लिए टेंडर 28 अगस्त में खोले जाएंगे। टेंडर के आधार पर यहां एक कंपनी को चिह्नित कर बधियाकरण कार्य का ठेका दे दिया जाएगा। इसके बाद शहर के कुत्तों को पकड़ कर उनका बधियाकरण करने का काम किया जाएगा। एक साल पहले पालिका की ओर से एक कंपनी को करीब 43 लाख का ठेका दिया गया था, जिसके द्वारा कुछ दिन कुत्तों को पकड़ा गया था और बधियाकरण का भी प्रयास किया गया था,लेकिन कुछ दिन बाद ही कंपनी नगर पालिका से संपर्क खत्म कर चली गई थी। इसके बाद यह काम ठप हो गया था,...