बगहा, दिसम्बर 5 -- बेतिया। एनएच 77 से जुड़े बेतिया शहर के सबसे व्यस्ततम सड़क सुप्रिया रोड के आसपास बदबूदार जल जमाव हो जाने से यहां के नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुछ माह पहले हुई तेज बारिश के बाद सुप्रिया रोड के आसपास के खाली पड़े प्लॉट अथवा गड्ढों में जो जल भर गया था वह अब सड़कर आसपास के क्षेत्रों में बदबू फैला रहा है। इससे यहां के लोग परेशान हैं। मच्छरों का प्रकोप भी कई गुणा अधिक बढ़ गया है। इस सड़क से होकर गुजरने वाले राहगीर,छोटे बड़े वाहन मालिक,पैदल चलने वाले आम नागरिक और विशेषकर महिलाओं और बच्चों को इस प्रदुषित माहौल से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां बता दें कि इस रास्ते से होकर कई प्रखंडों सहित उत्तर प्रदेश व नेपाल के लिए राहगीर गुजरते हैं। लौरिया, नरकटियागंज, रामनगर, बगहा सहित गोरखपुर जाने वाली ब...