वाराणसी, नवम्बर 24 -- वाराणसी। अर्दली बाज़ार स्थित कस्तूरबा बालिका इंटर कॉलेज में की छात्रा सुप्रिया पाल ने 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के 40 किलोग्राम भार वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। यह प्रतियोगिता 15 से 19 नवम्बर तक जम्मू के भगवती नगर स्थित इनडोर हॉल में आयोजित हुई थी। प्रतियोगिता में 38 टीमों के 360 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। छात्रा की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्य पूनम सिंह ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...