कुशीनगर, जून 9 -- तमकुहीराज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत के वार्ड नंबर-7 सरदार पटेल नगर निवासी सुप्रिया पटेल की प्रसव के बाद हुई मौत के मामले में पीड़ित परिवार का हाल जानने उनके घर रविवार की शाम को अपना दल एस के प्रदेश सचिव अरविंद सिंह पटेल पहुंचे। उनके साथ पार्टी के गोरखपुर क्षेत्र के अध्यक्ष विनोद सिंह पटेल भी थे। उन्होंने मृतका के पति अमनदीप पटेल व ससुर राकेश पटेल से बातचीत की। नेताओं ने पीड़ित परिवार के साथ सहानुभूति जताते हुए घटना के बारे में सिलसिलेवार जानकारी ली और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। अमनदीप पटेल के घर पहुंचे अरविंद सिंह पटेल ने शिक्षिका सुप्रिया पटेल की मौत के कारणों की जानकारी लेकर परिजनों को विश्वास दिलाया कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ जांच के बाद अवश्य कार्रवाई होगी। इस बाबत सक्षम अधिकारियों से बातच...