बलिया, दिसम्बर 13 -- रसड़ा। कस्बा के वार्ड नंबर तीन स्थित खिरोधर का पोखरा निवासी तहसील बार एसोसिएशन रसड़ा के अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया की पुत्री डॉ. सुप्रिया चौरसिया को शुक्रवार को बीएचयू के 105वें दीक्षांत समारोह में पीएचडी की उपाधि मिलने पर परिवार समेत अधिवक्ताओं और नगवासियों में हर्ष का माहौल है। डॉ. सुप्रिया की प्रारंभिक शिक्षा कस्बा के इमामिया हाईस्कूल से हाईस्कूल, अमर शहीद भगतसिंह इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट व शिवराज स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुर से बीएससी, बीएड, एमए तथा लखनऊ विवि से एमएड की पढ़ाई की। इंटरमीडिएट में एनसीसी में सी ग्रेड सर्टिफिकेट प्राप्त की। इसके बाद वह बीएचयू में शोधार्थी हुई जिसमें सफलता से सभी नगरवासियों में खुशी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...