पटना, दिसम्बर 26 -- भोजपुर के नारायणपुर के बाद सुपौल सिम बॉक्स साइबर ठगी मामला भी सीबीआई को स्थानांतरित कर दिया गया। गृह विभाग ने शुक्रवार को इससे संबंधित अधिसूचना जारी की। इस मामले में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने 20 जुलाई 2025 को कांड संख्या 16/2025 दर्ज किया था। गृह सचिव प्रणव कुमार के मुताबिक राज्यपाल की अनुमति से सीबीआई को इस कांड के अनुसंधान व पर्यवेक्षण के लिए संपूर्ण बिहार में अपनी शक्तियों व अधिकार के प्रयोग की सहमति दी गयी है। इस मामले में अवैध तरीके से सिम बॉक्स के माध्यम से विदेशों से आने वाली वीओआईपी कॉल को लोकल कॉल में बदल कर साइबर ठगी की जा रही थी। इसमें अवैध तरीके व फर्जी कागजात पर निर्गत सिम का इस्तेमाल हो रहा था। गौरतलब है कि इससे पहले 17/2025 के तहत दर्ज नारायणपुर (भोजपुर) का सिम बॉक्स कांड भी सीबीआई को स्थानांतरित किया ...