निज प्रतिनिधि, सितम्बर 12 -- सुपौल जिले के प्रतापगंज में निर्माणाधीन शौचालय के सैप्टिक टैंक की सेंटरिंग खोलने गए दो मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। घटना भवानीपुर उत्तर वार्ड सात में शुक्रवार शाम करीब पांच बजे की है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। मृतक की पहचान भवानीपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड 10 निवासी दीपक कुमार उर्फ दशरथ तथा भवानीपुर दक्षिण वार्ड 11 निवासी रवि मंडल के रूप में हुई है। इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी के माध्यम से शौचालय की दीवार तुड़वाकर दोनों के शव को निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार दीपक उर्फ दशरथ ने भवानीपुर उत्तर वार्ड सात निवासी पूर्व मुखिया उदय विराजी के परिसर में शौचालय टैंक की सेटरिंग करने का 15 दिनों पूर्व ठेका लिया था। ढलाई के 15 दि...