भागलपुर, अप्रैल 10 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता सुपौल जिले के वीरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) के रीडर मिट्ठू कुमार उर्फ बिट्टू को मंगलवार को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते निगरानी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार किए जाने के बाद बुधवार को आरोपी रीडर को भागलपुर में विशेष निगरानी की अदालत में प्रस्तुत किया गया। कोर्ट के आदेश पर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस बात की जानकारी मिली थी कि मिट्ठू कुमार एक मामले में संलिप्त व्यक्ति को संदिग्ध बताकर उसे बचाने और केस रफा-दफा करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था। इसकी शिकायत निगरानी विभाग में की गई थ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...