अररिया, सितम्बर 30 -- ढोल-ढाक की थाप पर जय माता की गूंज सुपौल, हिंदुस्तान संवाददाता जिलेभर में महाअष्टमी के मौके पर मंगलवार को मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की पूजा-अर्चना की गई। आस्था का सैलाब देवी मंदिरों और पूजा पंडालों में उमड़ा। शहर से लेकर गांव-कस्बों तक में भक्ति भाव चरम पर रहा। खासतौर से भगवती दर्शन और खोइंछा भरने के लिए अल सुबह से सुहागिनों का मंदिर-पंडालों में तांता लगा रहा। महिला श्रद्धालुओं ने माता रानी का खोइंछा अरबा चावल, बताशा, लड्डू, पेड़ा, केला, सेब, नारियल समेत अन्य फलों तथा शृंगार के सामान आईना, कंघी, इत्र, सिंदूर, चूड़ी-लहठी, चुनरी, साड़ी आदि से भरा और अपने परिवार के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। दुर्गा सप्तशती पाठ, चालीसा, बीज मंत्र व देवी गीत चहुंओर गूंजते रहे। आज तेरा जगराता माता..., शेर पर सवार होके आजा शेरावालिये......