सुपौल, सितम्बर 3 -- सुपौल । रवि कुमार सुपौल में कोसी के उफनाने से सदर प्रखंड की बलवा पंचायत के लालगंज वार्ड 13 में सोमवार को 40 परिवारों के 60 घर नदी में विलीन हो गए। आलम यह है कि गांव में बने दर्जनों पक्के मकानों को गांव वालों ने खुद से तोड़ डाला और ईंट समेत अन्य सामग्री वहां से निकालकर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने लगे हैं। इतना ही नहीं इन परिवारों की करीब पांच सौ एकड़ की बसोबास जमीन कोसी नदी में समा चुकी है। जबकि करीब छह से सात सौ एकड़ में लगी धान की फसल, बांस और आम के पेड़ भी कोसी के गर्भ में समा गए। ग्रामीण अब गांव से लगातार पलायन कर रहे हैं। कोई अपना घर व घर के सामान को बचाने में लगा है तो कोई बांस-बल्ला। इतना ही नहीं गांव के लोग वहां से कई पेड़ भी काटकर अपने साथ नया आशियाना बनाने के लिए ले जा रहे हैं। लालगंज में पिछले करीब 10 द...