बेगुसराय, मार्च 3 -- बीहट, निज संवाददाता। बिहार क्रिकेट संघ के बैनर तले एवं बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में बरौनी हर्ल टाउनशिप के मैदान पर आयोजित हेमन ट्रॉफी सेंट्रल जोन के सोमवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में सुपौल ने सहरसा को 3 विकेट के पराजित किया। सहरसा के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।पहले बल्लेबाजी करते हुए सहरसा की टीम निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 310 रन बनाया। सहरसा की ओर से सूरज संजय यादव ने 126 गेंद में 108 रन तथा अंकित ने 46 रन बनाये।सुपौल की ओर से दिवाकर ने 10 ओवर में 66 रन देकर 3 विकेट और सादिक ने 1विकेट लिए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपौल की टीम 48.1 ओवर में 7 विकेट खोकर 311रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। सुपौल की ओर से दिवाकर झा नाबाद 102 रन बनाए और जयवर्धन ने 57 रन बनाये। गेंदबाजी करत...