सुपौल, जून 22 -- प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत सरकार देगी 2.39 लाख की राशि मधेपुरा-भागलपुर-बांका, कटिहार-किशनगंज-पूर्णिया जिले को भी लाभ योजना के तहत 12 हजार शौचालय नर्मिाण तो मजदूरी के लिए 27 हजार चार कस्ति में मिलेगी राशि, पहले से पक्का मकान वालों को लाभ नहीं सुपौल, वरीय संवाददाता सुपौल जिले के 38 समेत पूरे प्रदेश के कुल 1308 विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों के परिवारों को अब पक्का मकान उपलब्ध कराया जाएगा। यह मकान इन परिवारों को प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान (पीएम-जनमन) के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अंतर्गत प्रत्येक परिवार को कुल दो लाख 39 लाख रुपये की राशि मिलेगी। इसमें दो लाख सहायता राशि के साथ शौचालय नर्मिाण और मजदूरी की राशि भी सम्मिलित है। सहायता राशि का भुगतान 50-50 हजार की चार बराबर कस्तिों में होगा। इस...