सुपौल, जून 10 -- जमीन विवाद में दो भाइयों के बीच हुई गोलीबारी, दहशत फैलाने को हुई घटना रविवार रात करीब 11 बजे की घटना, पहले विवाह हुआ फिर चलने लगी गोली बमबाजी में एक पक्ष के एक व्यक्ति गंभीर, बेहतर इलाज को हाइयर सेंटर रेफर त्रिवेणीगंज के कुसहा गांव का मामला, लंबे समय से चल रहा था जमीन विवाद त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि त्रिवेणीगंज में लंबे समय से चले आ रहे जमीन विवाद में दो सहोदर भाइयों के बीच गोलीबारी व बमबाजी की घटना हुई। एक पक्ष की ओर से दहशत फैलाने की नीयत से पहले तो गोली चलाई गई फिर बाद में बमबाजी भी की गई। घटना रविवार रात करीब 11 बजे की है। घटना में एक पक्ष के एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जन्हिें आनन-फानन में परिजनों ने अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ विपिन कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्...