सुपौल, जुलाई 21 -- पटना से आई आर्थिक अपराध की स्पेशल टीम, लैपटॉप-उपकरण जब्त कर हर्षित को साथ ले गई शनिवार शाम से रविवार सुबह आठ बजे तक हर्षित के घर छापेमारी, कई संदग्धि सामान भी बरामद सुपौल/करजाइन। हन्दिुस्तान टीम साइबर फ्रॉडिंग से जुड़े इनपुट पर जिले की पुलिस और पटना से आई आर्थिक अपराध की टीम करजाइन थाना क्षेत्र के गोसपुर गांव में छापेमारी की। यहां से युवा जदयू नेता हर्षित कुमार को हिरासत में लेकर पटना ले गई। उसके पास से स्पेशल टीम को कुछ मशीन, लैपटॉप और कई संदिगध दस्तावेज भी बरामद किया। शनिवार शाम 4 बजे से रविवार सुबह 8 बजे तक स्पेशल टीम के साथ एसपी शरथ आरएस भी छापेमारी में मौजूद रहे। प्रारंभिक पूछताछ के बाद साइबर फ्रॉड के बड़े रैकेट के खुलासे की संभावना जताई जा रही है। इसके तार देश के कई अन्य राज्यों से जुड़े हो सकते हैं। ऐसे में पुलिस के...