जमुई, मार्च 1 -- सुपौल। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सक्षमता परीक्षा-2 उत्तीर्ण जिले के 988 नियोजित शिक्षकों को शनिवार से विशिष्ट शिक्षक का दर्जा मिल गया है। शनिवार को कलेक्ट्रेट सहित विभिन्न प्रखंड में नियुक्ति पत्र वितरण किया गया है। कलेक्ट्रेट में मुख्य समारोह का आयोजन कर 100 शिक्षकों में नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाज कल्याण विभाग के मंत्री मदन सहनी के अलावा सांसद दिलेश्वर कामैत, विधायक रामविलास कामत कार्यक्रम में शामिल हुए। सबसे पहले पटना में आयोजित सीएम नीतीश कुमार के मुख्य समारोह का प्रसारण दिखाया गया। इसके बाद प्रभारी मंत्री सहित अन्य पदाधिकारियों ने शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। प्रभारी मंत्री मदन सहनी ने कहा कि सक्षम...