भागलपुर, फरवरी 17 -- निर्मली, एक संवाददाता। पुलिस ने नगर के वार्ड साथ स्थित पुनर्वास टोला से 90 बोतल देशी शराब के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी थानाध्यक्ष प्रीति कुमारी ने बताई की पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि नगर के वार्ड 7 स्थित एक आवासीय घर से शराब की तस्करी हो रही है। सूचना मिलते ही पुलिस राजकुमार कामत के आवासीय घर में छापेमारी किया। इस दौरान पुलिस ने एक कमरे के बोरी में 90 बोतल देशी शराब बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने राजकुमार एक महिला तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करते हुए जेल भेज दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...